उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में संसद भवन (Parliament House) परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल (बीजी – 7, संविधान सदन के सामने) का लोकार्पण रविवार को किया जाएगा।
नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में संसद भवन (Parliament House) परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल (बीजी – 7, संविधान सदन के सामने) का लोकार्पण रविवार को किया जाएगा।
हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद भवन परिसर से महापुरुषों की मूर्तियों को हटाने का आरोप लगाया था। इस आरोप को खारिज करते हुए लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया था कि संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है। बल्कि, इन प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर में ही एक भव्य ‘प्रेरणा स्थल’ में सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है। इससे संसद परिसर में भ्रमण के लिए आने वाले आगंतुक इन महापुरुषों की प्रतिमाओं का सुगमता से दर्शन कर सकेंगे और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा ले सकेंगे। इसी प्रेरणा स्थल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति धनखड़ रविवार को करेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। संसद भवन परिसर के अंदर हमारे देश के महापुरुषों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन महापुरुषों का हमारे देश के इतिहास, संस्कृति, और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहले ये प्रतिमाएं परिसर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित थीं, जिससे आगंतुकों को इनका दर्शन करने में कठिनाई होती थी। इस समस्या को हल करने के उद्देश्य से, इन प्रतिमाओं को एक ही स्थान पर स्थापित करने के लिए प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है।