दिल्ली में AAP किसे देगी टिकट, क्या होगा आधार? अरविंद केजरीवाल के ऐलान के साथ तय हुए नियम
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. वो सभाएं कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. चर्चा ये भी है कि कई मौजूदा विधायकों के वो टिकट काट सकते हैं. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी सर्वे के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी.
पहले भी जनता से फीडबैक लेती आई है पार्टी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा हार का एहसास होने का दावा करने पर गोपाल राय ने कहा कि सचदेवा के पास ये कहने के अलावा है ही क्या? पहले वो अपनी पार्टी देख लें. आम आदमी पार्टी पहले भी जनता से फीडबैक लेती आई है और आगे भी लेगी. इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियर्स के साथ सम्मेलन किया था.
उन्होंने कहा था कि वॉलेंटियर्स कुछ महीने की छुट्टी लेकर चुनाव में अभी से जुट जाएं. ये चुनाव आसान नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जिन विधायकों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होगी, उनके टिकट काटे जाएंगे. पार्टी बहुमत सोच समझकर बिना भाई-भतीजा और परिवारवाद किए टिकट देगी. ऐसे में ये न कहें कि इसका टिकट क्यों कटा, उसको टिकट क्यों नहीं मिला.
कार्यकता अपनी निष्ठा सिर्फ केजरीवाल में रखें
केजरीवाल ने कहा, कार्यकता अपनी निष्ठा सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल में रखें. न कि विधायकों और पार्षदों में. सभी 70 सीटों पर केजरीवाल को ध्यान में रखकर मेहनत करें. एक-एक वोट पर नजर रखनी है. एक-एक वोट जरूरी है. इस बार यह (बीजेपी) दिल्ली में हमें हराने की पूरी कोशिश करेगी.
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की कई चीजों से नाराजगी भी हो सकती है और कई जगह खुशी भी हो सकती है. लोगों से मिलते समय कह देना कि सारे काम करवाए हैं और काम भी करवाएंगे. एक बात और कह देना, अगर केजरीवाल दिल्ली से चला गया तो बिजली महंगी हो जाएगी.