यूपी में लव जिहाद कानून का फैसला स्वागत योग्य, कोई धर्मग्रंथ झूठ बोलने की नहीं देता इजाजत : प्रमोद कृष्णम

उत्तर प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद को लेकर कानून पास हुआ है। इस फैसले का भाजपा नेता प्रमोद कृष्णम ने स्वागत किया है और कहा है कि कोई भी धर्मग्रंथ हमें झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता। प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार ने जो फैसला लिया है, वो संविधान और सांस्कृतिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा है।

यूपी में लव जिहाद कानून का फैसला स्वागत योग्य, कोई धर्मग्रंथ झूठ बोलने की नहीं देता इजाजत : प्रमोद कृष्णम
यूपी में लव जिहाद कानून का फैसला स्वागत योग्य, कोई धर्मग्रंथ झूठ बोलने की नहीं देता इजाजत : प्रमोद कृष्णम

देवरिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद को लेकर कानून पास हुआ है। इस फैसले का भाजपा नेता प्रमोद कृष्णम ने स्वागत किया है और कहा है कि कोई भी धर्मग्रंथ हमें झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता।

प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार ने जो फैसला लिया है, वो संविधान और सांस्कृतिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। हर धर्म, धर्मग्रंथ व महापुरुष ने कहा है कि हमेशा सच बोलो। ऐसे में झूठ बोलकर रिश्ता बनाना ठीक नहीं है। इस फैसले को लेकर मैं योगी सरकार की सराहना करना चाहता हूं।"

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं और प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने लव जिहाद पर एक कठोर कानून बनाया है। एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां लव है, वहां जिहाद नहीं हो सकता और जहां जिहाद है, वहां लव नहीं हो सकता।

इसके अलावा उन्होंने सपा नेता शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके नाम में शिव है उन्हें तो विषपान करना ही पड़ेगा। बता दें कि कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम 30 जुलाई को देवरिया जिले के भुजौली कॉलोनी में पहुंचे, वहां पर उनके भक्तजनों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।