हजारीबाग में छह करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ इंटर-स्टेट गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले इंटर-स्टेट गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए छह करोड़ रुपए से अधिक का ब्राउन शुगर जब्त किया। नशीले पदार्थ की खेप यूपी पहुंचाई जाने वाली थी।

हजारीबाग में छह करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ इंटर-स्टेट गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
हजारीबाग में छह करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ इंटर-स्टेट गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले इंटर-स्टेट गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए छह करोड़ रुपए से अधिक का ब्राउन शुगर जब्त किया। नशीले पदार्थ की खेप यूपी पहुंचाई जाने वाली थी।

बताया गया कि उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरा और हजारीबाग से ब्राउन शुगर की खेप की सप्लाई की जाने वाली है। टास्क फोर्स ने हजारीबाग पुलिस से सूचना साझा की।

इसके बाद हजारीबाग में नगवां स्थित रांची-पटना रोड के किनारे एक लाइन होटल के पास पुलिस ने रेड मारकर तस्करों को गिरफ्तार किया।

हजारीबाग के सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में चतरा जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी मो. खालिद, चतरा सदर थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला के मो. नुरूल्ला, सिमरिया थाना क्षेत्र के तपसागेडवा गांव के बलराम कुमार, लोहागड्डा के सुरेश दांगी, बरवाडीह के विजय कुमार दांगी एवं मो. सलाउद्दीन शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने 4,080 ग्राम ब्राउन शुगर, एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो बाइक और छह मोबाइल बरामद किए हैं। चतरा के जंगल में अफीम में केमिकल्स मिलाकर ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्रियां चलाई जाती हैं और वहां से झारखंड के विभिन्न शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, गोवा समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं।

हाल में चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव में छापा मारकर पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की एक मिनी फैक्ट्री पकड़ी थी।