शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से किया 'गणपति बप्पा' का विसर्जन, बैंड और गानों पर जमकर थिरका परिवार
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रविवार को धूमधाम से 'गणपति बप्पा' का विसर्जन किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार बैंड और गानों की धुन पर जमकर थिरका।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रविवार को बड़े धूमधाम से अपने घर के गणपति बप्पा का विसर्जन किया। इस खास मौके पर शिल्पा का पूरा परिवार बैंड और गानों की धुन पर जमकर थिरका। शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान से सभी के लिए सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की।
हर साल की तरह इस बार भी शिल्पा के घर गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनके घर पर डेढ़ दिन के लिए गणपति बप्पा की स्थापना की गई थी। रविवार को धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन हुआ, जिसमें बैंजो ग्रुप और ढोल-नगाड़ों का विशेष आयोजन किया गया था।
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा, बहन शमिता शेट्टी और बेटे विहान के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने पहुंची थीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने बिल्डिंग परिसर में बने आर्टिफिशियल तालाब में गणपति बप्पा को विदाई दी। विसर्जन के दौरान शिल्पा और उनका परिवार पूरी तरह से भक्ति में डूबा हुआ नजर आया।
विसर्जन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि वे इस त्योहार को हर साल बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और हमेशा गणपति बप्पा से अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं। विसर्जन के दौरान शिल्पा ने बैंड की धुन पर जमकर डांस भी किया।
शिल्पा शेट्टी के करियर की बात करें तो वे हाल ही में 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई थीं। आने वाले समय में वे कन्नड़ एक्शन फिल्म 'केडी-द डेविल' में सत्यवती अग्निहोत्री की भूमिका में दिखाई देंगी।