सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, तिहाड़ जेल से हुए रिहा

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जैन को जमानत दी, जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सत्येंद्र जैन की रिहाई की खबर मिलते ही उनके समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर जमा होने लगे और अपने नेता का स्वागत करने के लिए ढोल-नगाड़े बजाते नजर आए।

सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, तिहाड़ जेल से हुए रिहा
सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, तिहाड़ जेल से हुए रिहा

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जैन को जमानत दी, जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सत्येंद्र जैन की रिहाई की खबर मिलते ही उनके समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर जमा होने लगे और अपने नेता का स्वागत करने के लिए ढोल-नगाड़े बजाते नजर आए।

समर्थकों का जोश

सत्येंद्र जैन की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होते ही उनके समर्थक तिहाड़ जेल के गेट पर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए। समर्थक आपस में मिठाइयां बांटते हुए जश्न मना रहे थे। अदालत के आदेश के बाद जेल प्रशासन ने कागजी कार्रवाई शुरू की और रात करीब आठ बजे जैन की रिहाई का रास्ता साफ हुआ। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह एक ही गाड़ी में सवार होकर तिहाड़ जेल पहुंचे।

यह भी पढ़े : सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज को सुनाएगी फैसला

तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जैन के रिहा होने से पहले ही पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और जेल के गेट पर बैरिकेडिंग की गई। समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आई।

सवा आठ बजे जेल से बाहर निकले सत्येंद्र जैन

रात करीब सवा आठ बजे सत्येंद्र जैन जेल से बाहर निकले। बाहर आते ही मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने जैन को गले लगाकर उनका अभिनंदन किया। समर्थकों की भीड़ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए इस पल का जश्न मनाया।