गौरीकुण्ड में अवैध शराब के साथ 06 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

विश्व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धाम की पवित्रता को धूमिल करने का प्रयास किया जाता है।

गौरीकुण्ड में अवैध शराब के साथ 06 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
गौरीकुण्ड में अवैध शराब के साथ 06 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

रूद्रप्रयाग / सत्यपाल नेगी : विश्व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धाम की पवित्रता को धूमिल करने का प्रयास किया जाता है।

बताते चलें कि रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 06 व्यक्तियों को 93 बोतल अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।साथ ही शराब परिवहन में स्तेमाल दो दुपहिया वाहनों को भी सीज किया है, जिनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। 

अवैध शराब तस्करी करने वाले सभी लोग जनपद के स्थानीय बताये जा रहे है, जो कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर लगे टेंटों, ढाबों में शराब की बिक्री कर मोटी कमाई करते है।

वहीँ चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड  कुलेन्द्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अवैध शराब ले जा रहे व्यक्तियों चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है। इस बार पुलिस टीमों द्वारा अभी तक अवैध शराब तस्करी के  07 अभियोग पंजीकृत कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, तथा 173 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिनकी कीमत लगभग ₹ 1,03,800 है। इस सम्बन्ध में जनपद पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।