शराब तस्करी करते 08 नेपालियों को रूद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्री केदारनाथ यात्रा मार्गों पर अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। हालांकि यह सवाल उठना भी लाज़मी है कि पुलिस की इतनी सख्ती ओर निगरानी के बाद भी अवैध शराब कैसे इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक धाम तक पहुँच जाती है

शराब तस्करी करते 08 नेपालियों को रूद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब तस्करी करते 08 नेपालियों को रूद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग /सत्यपाल नेगी : जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्री केदारनाथ यात्रा मार्गों पर अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।

हालांकि यह सवाल उठना भी लाज़मी है कि पुलिस की इतनी सख्ती ओर निगरानी के बाद भी अवैध शराब कैसे इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक धाम तक पहुँच जाती है,इसके पीछे कहीं न कहीं बड़े व्यापारियों संगठनों,नेताओं,स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोगों का हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।वरना बार बार हर साल अवैध शराब की तस्करी कौसे बढ़ती जाती है।

बताते चलें कि पुलिस टीमों द्वारा  थाना ऊखीमठ,थाना गुप्तकाशी व कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के चेकिंग अभियान दौरान ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत 04 व्यक्तियों व थाना गुप्तकाशी में 01 व्यक्ति व कोतवाली सोनप्रयाग से 03 नेपाली व्यक्तियों से 105 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है।जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि पुलिस लगातर अवैध शराब, नशे आदि का कारोबार करने वाले पर कड़ी कार्यवाही कर रही है, अभी तक जनपद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 अभियोग पंजीकृत कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान 278 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है,जिनका अनुमानित मूल्य ₹ 1,66,800 है।इस सम्बन्ध में जनपद पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।