सीएम केजरीवाल की जमानत खारिज होने पर अधिवक्ता संजीव नासिर बोले, ‘हमें कोर्ट से थी बहुत उम्मीद’

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद, उनके अधिवक्ता संजीव नासिर ने बयान जारी किया है। नासिर ने पत्रकारों से कहा, "हमें हाईकोर्ट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हमारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। अब हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।"

सीएम केजरीवाल की जमानत खारिज होने पर अधिवक्ता संजीव नासिर बोले, ‘हमें कोर्ट से थी बहुत उम्मीद’
सीएम केजरीवाल की जमानत खारिज होने पर अधिवक्ता संजीव नासिर बोले, ‘हमें कोर्ट से थी बहुत उम्मीद’

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद, उनके अधिवक्ता संजीव नासिर ने बयान जारी किया है। नासिर ने पत्रकारों से कहा, "हमें हाईकोर्ट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हमारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। अब हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।"

अधिवक्ता संजीव नासिर ने कहा, “दिल्ली हाईकोर्ट से हमें बहुत उम्मीदें थीं, क्योंकि मेरिट पर बहस के दौरान सीबीआई की ओर से कोई ठोस दलील प्रस्तुत नहीं की गई थी। इस आधार पर हमें उम्मीद थी कि जमानत मिल जाएगी, लेकिन यह न्यायालय का फैसला है और हम इसे स्वीकार करने को बाध्य हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम हाईकोर्ट के फैसले से असहमत हैं और इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा।”

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। वह पिछले 115 दिनों से जेल में बंद हैं और अब वे सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अपील करेंगे। ईडी केस में उन्हें पहले ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई केस में जमानत याचिका खारिज होने के कारण उन्हें अभी जेल में रहना होगा।