केजरीवाल ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन', बोले- 'सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी एक्शन में नजर आ रही है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आए दिन किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। सोमवार को उन्होंने राजधानी के बल्लीमारन क्षेत्र में जनता के लिए बनाये गये नए समुदाय भवन का उद्घाटन किया। 

केजरीवाल ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन', बोले- 'सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है
केजरीवाल ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन', बोले- 'सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है
केजरीवाल ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन', बोले- 'सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी एक्शन में नजर आ रही है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आए दिन किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। सोमवार को उन्होंने राजधानी के बल्लीमारन क्षेत्र में जनता के लिए बनाये गये नए समुदाय भवन का उद्घाटन किया। 

इस दौरान उनके साथ कैबिनट मंत्री इमरान हुसैन भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि AAP सरकार का यह कदम सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमने पिछले 10 साल में दिल्ली में इतने सारे अच्छे काम किए हैं, जिन्हें BJP बंद करना चाहती है। पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है, हमें इन कामों को जारी रखना है।

बता दें कि आज आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जिला सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वो कोई परिवारवादी राजनीति नहीं करते। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपको हमें पहले से ज्यादा सीटें जितानी हैं।