कौशांबी: सब्जी मंडी के पास ट्रैक्टर और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
सैनी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी के पास ट्रैक्टर चालक और ऑटो चालक के बीच हुई झड़प ने इलाके में हंगामा मचा दिया। मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट गए, और इस घटना का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कौशांबी / देवेंद्र यादव : सैनी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी के पास ट्रैक्टर चालक और ऑटो चालक के बीच हुई झड़प ने इलाके में हंगामा मचा दिया। मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट गए, और इस घटना का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मौली गांव के समीप हाइवे पर स्थित सब्जी मंडी में ट्रैक्टर चालक राम चन्द्र पुत्र श्रीचन्द्र, निवासी कछुआ, अपने साथी सोनू पटेल पुत्र ज्ञान सिंह के साथ सब्जी लेकर आए थे। मंडी से बाहर निकलते समय उनका ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर चालक और ऑटो चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और मारपीट करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जी मंडी के बाहर भारी भीड़ एकत्रित होकर एक-दूसरे को मारते और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।