'मैडनेस मचाएंगे' के 'साइको बाइको' एक्ट में आया मजेदार ट्विस्ट, घूमने निकल पड़े 'नवरा' और 'बाइको'

कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' का अपकमिंग एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। दरअसल कावेरी प्रियम के साथ मिलकर कुशाल बद्रीके और हेमांगी कवि 'साइको बाइको' एक्ट करेंगे।'नवरा' और 'बाइको' घूमने के लिए बीच पर निकलते हैं। इस दौरान कावेरी प्रियम उनका मजा किरकिरा कर देती है।

'मैडनेस मचाएंगे' के 'साइको बाइको' एक्ट में आया मजेदार ट्विस्ट, घूमने निकल पड़े 'नवरा' और 'बाइको'
'मैडनेस मचाएंगे' के 'साइको बाइको' एक्ट में आया मजेदार ट्विस्ट, घूमने निकल पड़े 'नवरा' और 'बाइको'

मुंबई : कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' का अपकमिंग एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। दरअसल कावेरी प्रियम के साथ मिलकर कुशाल बद्रीके और हेमांगी कवि 'साइको बाइको' एक्ट करेंगे।

'नवरा' और 'बाइको' घूमने के लिए बीच पर निकलते हैं। इस दौरान कावेरी प्रियम उनका मजा किरकिरा कर देती है। वह कुशाल से फ्लर्ट करने और उसे अपनी ओर अट्रैक्ट करने की कोशिश करती हैं।

इसके अलावा, एक और नया एक्ट भी होगा, जिसमें दादा के रोल में परितोष त्रिपाठी, पोते के किरदार में कुशाल बद्रीके और डॉक्टर की भूमिका में इंदर साहनी नजर आएंगे।

डॉक्टर दादाजी को बताते हैं कि उनके पास जीने के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं। जब इस बात का पता पोते को चलता है तो वह अपने दादा की अंतिम इच्छाओं को पूरा करने के प्रयास करने में जुट जाता है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह रिपोर्ट झूठी है।

कॉमेडियन कुशाल ने कहा, "'साइको बाइको' सीरीज के लिए हमें अपने दर्शकों से जो प्यार और समर्थन मिला है वह जबरदस्त है। मुझे यकीन है कि इस वीकेंड दर्शकों को बहुत मजा आएगा। हमने अपनी स्पेशल गेस्ट जूही चावला की उपस्थिति में कुछ रोमांचक करने की योजना बनाई है।''

उन्होंने कहा, "मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं और अब उन्हें देखना और उनके सामने परफॉर्म करना वास्तव में खुशी का क्षण है।"

'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर प्रसारित होता है।