Haridwar Bus Accident: सेफ्टी वॉल तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस

Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में देर शाम हरिद्वार से देहरादून जा रही यूपी रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Haridwar Bus Accident: सेफ्टी वॉल तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस
Haridwar Bus Accident: सेफ्टी वॉल तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस

हरिद्वार: रविवार, 14 जुलाई की देर शाम, यूपी रोडवेज (मुरादाबाद डिपो) की एक बस हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि बस किसी बड़े हादसे से बच गई।

दीवार तोड़कर नीचे जा गिरी बस

मुरादाबाद रोडवेज की बस अचानक ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। अनियंत्रित बस हाईवे के किनारे बनी सेफ्टी वॉल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बस के गिरने से पार्किंग में खड़ी कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे। एसपी सिटी हरिद्वार, स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बस मुरादाबाद से देहरादून के लिए जा रही थी, जो पुल के पास अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड उप चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, बदरीनाथ और मंगलौर सीटों पर कब्जा

तत्काल मौके पर पहुंची फोर्स और फायर टीम

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ने बताया कि तत्काल मौके पर फोर्स पहुंच गई। साथ ही सिविल पुलिस और फायर टीम भी मौके पर पहुंच गई। क्योंकि बस नीचे पलट गई थी, इसलिए किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना न घटे, इसके लिए प्रीकॉशन के तौर पर फायर टीम भी पहुंची थी। फोर्स और अन्य लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ट्रैफिक जल्द हुआ सुचारू

उन्होंने जानकारी दी कि यह घटना वीआईपी घाट के पास बने पुल पर हुई है। इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक अवरुद्ध हुआ लेकिन तत्काल सुचारू रूप से ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया गया।

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यात्री सुरक्षा की महत्वपूर्णता को दर्शाती है। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।