रुद्रप्रयाग के जंगलों में फिर भड़कने लगी आग

कुछ दिनों पहले उत्तराखण्ड के पहाड़ों में जंगलो की आग की राख ठंडी भी नही हो पाई थी, तो वही एक बार फिर से शरारती तत्वों द्वारा दुबारा से वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है।

रुद्रप्रयाग के जंगलों में फिर भड़कने लगी आग
रुद्रप्रयाग के जंगलों में फिर भड़कने लगी आग

रुद्रप्रयाग / सत्यपाल नेगी : कुछ दिनों पहले उत्तराखण्ड के पहाड़ों में जंगलो की आग की राख ठंडी भी नही हो पाई थी, तो वही एक बार फिर से शरारती तत्वों द्वारा दुबारा से वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है।


आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के बद्रीनाथ हाइवे से सटे रानीगढ़,धनपुर आदि क्षेत्रों में शरारती तत्वों ने फिर से जंगलो को आग के हवाले करना शुरू कर दिया है, इससे एक बार फिर आग की गर्मी साथ ही धुंए से वातावरण दूषित होने लगा है।


हैरानी की बात है कि 15 से20 दिनों पहले ही जिन जंगलो में भीषण आग लगी थी, उन्ही जंगलो में गिरी चीड़ की सूखी पत्तियों पर फिर से शरारती लोगो द्वारा आग लगा दी गई है, मगर क्षेत्रीय वनाधिकारी मोन होकर देख रहे है।किसी पर कोई कार्यवाही नही की जा रही।