हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल गरम है, और रोहतक जिले में महम विधानसभा क्षेत्र के मदीना गांव में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना के केंद्र में हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू हैं, जिन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता और पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर मारपीट का आरोप लगाया है।
कुंडू का आरोप है कि जब वह मदीना गांव के बूथ नंबर 134 का निरीक्षण कर रहे थे, तब आनंद सिंह दांगी और उनके करीब 24 समर्थकों ने बूथ के अंदर पहुंचकर उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान कुंडू और उनके निजी सचिव विजय के कपड़े फाड़ दिए गए। कुंडू ने इस घटना का एक वीडियो जारी कर आनंद सिंह दांगी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे "महम कांड" जैसी घटना दोहराना चाहते हैं।
वहीं, आनंद सिंह दांगी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि कुंडू ने खुद अपने कपड़े फाड़े हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
यह भी पढ़े : Haryana Election को लेकर PM मोदी की अपील, युवा मतदाताओं से किया विशेष आग्रह
#रोहतक: हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू पर हमला !
महम विधानसभा सीट के उम्मीदवार पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर मदीना गांव में हमला, धक्कामुक्की में कपड़े फटे, निजी सचिव घायल। #Haryana #MehamAssemblySeat #HJP #FormerMLABalrajKundu #BharatUpdate #HaryanaElection2024… pic.twitter.com/6z7NkZGRHC — BHARAT UPDATE (@bharatupdate_) October 5, 2024
1990 में महम विधानसभा उपचुनाव के दौरान हिंसा की बड़ी घटना हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। ओमप्रकाश चौटाला और आनंद दांगी के बीच उस समय चुनावी संघर्ष हुआ था, जो बाद में रद्द कर दिया गया था।
महम विधानसभा क्षेत्र में बलराज कुंडू (हरियाणा जनसेवक पार्टी), बलराम दांगी (कांग्रेस), दीपक निवास हुड्डा (भाजपा), विकास नेहरा (आप) और अन्य उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।