दुर्ग : भाजपा नेता द्वारा "आप" नेता संजीत विश्वकर्मा को अपहरण कर जान से मारने की धमकी
आम आदमी पार्टी के देविंदर सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम सब ने मीडिया के माध्यम से भी देखा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जन प्रतिनिधियों को डरा धमकाकर या तो अपनी पार्टी में शामिल किया है या समर्थन प्राप्त किया है और देश के कई राज्यों में पुनी हुई सरकारों को तानाशाही रवैया से तोड़ा है

दुर्ग / विष्णु गौतम : आम आदमी पार्टी के देविंदर सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम सब ने मीडिया के माध्यम से भी देखा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जन प्रतिनिधियों को डरा धमकाकर या तो अपनी पार्टी में शामिल किया है या समर्थन प्राप्त किया है और देश के कई राज्यों में पुनी हुई सरकारों को तानाशाही रवैया से तोड़ा है, जो प्रतिनिधि ने उनके इस कृतज में शामिल नहीं हुए हैं उनके ऊपर कई प्रकार की एजेंसियों के माध्यम से उन्हें या तो असफल डराने का प्रयास किया है और यहां तक के कि उन्हें तिहाड़ जेल तक पहुंचा दिया है। छत्तीसगढ़ में भी अभी हाल ही में 7 मई को चुनाव संपन्न हुआ है और ऐसी जानकारियां मिल रही है
कि इंडिया गठबंधन द्वारा भाजपा को बेहत कड़ा टक्कर दिया गया है छत्तीसगढ़ में भी इंडिया गठबंधन के नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है. जैसे कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी के कुछ नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे और हाल ही में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने भी न न कहते हुए भाजपा जॉइन किया। संजीत विश्वकर्मा दुर्ग जिले के सचिव है एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री है। इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी के लोगी द्वारा इन्हें कई बार लगातार परेशान किया गया है। मटियाजी ने कहा कि 7 मई की घटना बहुत ही अशोभनीय है।
इसमें बीजेपी की साजिश दिखती है संजीत विश्वकर्मा को आम आदमी पार्टी से तोड़कर दुर्ग जिले में आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की साजिश है संजीत सबसे ज्यादा सक्रीय नेता हैं आप कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रिय नेता हैं ऐसे नेता को तोड़कर दुर्ग जिले से आम आदमी पार्टी को कमजोर करने बीजेपी की साजिश चल रही है दुर्ग जिला राजधानी रायपुर से लगा हुआ है, इस तरह नेताओं को तोड़ने का प्रयास कर, पूरे प्रदेश भर के नेताआ को हराने की साजिश प्रतीत होती है।
आम आदमी पार्टी दुर्ग जिले के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने 7 मई 2024 की घटना को बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन करने के लिए पहले भी मुझे कई बार कहा गया, दबाव डाला गया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाईन कर ले। '07 मई 2024 के मतदान के बाद जब मैंने अपने स्टेटस पर मतदान का फोटो डाला, जिसके बाद किसी अज्ञात नम्बर से शाम तकरीबन 7:20 मिनट से 8:05 मिनट तक धमकी भरा व्हाट्स एप मैसेज एवं फोन किया गया।
जिसमें मेरा अपहरण कर जान से मारने की धमकी, गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ नहीं तो तेरे साथ जो होगा उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता।" संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि जैसा कि बीजेपी बार बार आरोप से बचती है कि हमारे किसी नेता याकार्यकतो द्वारा आम आदमी पाही के नेताओं को कभी धमकी या बीजेपी में ज्वाईन करने का दबाव बनाया जाता है। इस घटना से प्रमाणित हो चुका है, जिसके आधार पर थाना नेवई में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, स्टाफ एवं थाना प्रभारी जी का में धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर लिख लिया है.
जिसके आधार पर जाँच जारी है। इस तरह की गतिविधियों से बीजेपी का चरित्र झलकता है। प्रदेश एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार है। जिस तरह का तानाशाही रवैया बीजेपी शासन में देखने को मिल रहा है, इससे मुझे न्याय की उम्मीद कम है। बीजेपी में अगर कोई ईमानदार नेता है तो उन सभी से मेरी अपील हैं. कि अगर आपकी पार्टी में कोई ओछी मानसिकता एवं गंदी राजनिती करने वाले नेता या कार्यकर्ता है,
अच्छे नेता उनका देशहित में खुलकर विरोध करे, कभी कभी अच्छे नेता अपनी टिकट कट जाने के डर से अपनी पार्टी के गलत लोगों को जानते हुए भी चुप बैठे रह जाते है। भाजपा के उन समर्पित कार्यकर्ताओं से मेरी सहानुभूति है. उनपर बीजेपी कभी भी भरोसा नही करती और दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में मिलाने का लगातार प्रयास करती है। उनको टिकट देकर चुनाव लड़वाली है।
इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं अभी चुनाव में जीतकर आने वाले सभी नेताओं से भी मेरी अपील है इस तरह के गलत तानाशाही ताकतों का खुलकर विरोध करें। किसी के दबाव या डर से पार्टी ना छोड़े नहीं हो, ऐसी गलत निती वाली बीजेपी जैसी पार्टी को बढ़ावा मिलता है बीजेपी के नेता कितनी भी ताकत लगाले, कितनी भी तानाशाही कर ले या फिर कितनी भी गुंडागर्दी कर ले आम आदमी पार्टी के नेता किसी भी हालात में बीजेपी के गुण्डो से डरने वाले नहीं है।