बलौदाबाज़ार घटना पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजापुर में कवासी लखमा ने गृह मंत्री विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा

बलौदाबाज़ार कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई घटना के बाद प्रदेशभर में सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज बीजापुर में पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के नेतृत्व में धरना रैली आयोजित की गई। कवासी लखमा ने सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बलौदाबाज़ार की घटना को लेकर उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की।

बलौदाबाज़ार घटना पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजापुर में कवासी लखमा ने  गृह मंत्री विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा
बलौदाबाज़ार घटना पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजापुर में कवासी लखमा ने गृह मंत्री विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा

बीजापुर : बलौदाबाज़ार कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई घटना के बाद प्रदेशभर में सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज बीजापुर में पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के नेतृत्व में धरना रैली आयोजित की गई। 

कवासी लखमा ने सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बलौदाबाज़ार की घटना को लेकर उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की।

यह भी पढ़े : सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता: तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

लखमा ने सवाल उठाते हुए कहा, "कैसे कलेक्टर कार्यालय जलाया गया? कौन लोग हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया? सरकार क्या कर रही है? सरकार का सूचना तंत्र फेल हो चुका है। दिन दहाड़े कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय में घटनाएं हो रही हैं, तो प्रदेश कैसे सुरक्षित रहेगा?"

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस जानना चाहती है कि इतनी बड़ी घटना में लापरवाही किसकी है। लखमा ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना में लापरवाही किसकी है।"

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय सीनियर थ्रो बाल में प्रदेश की पुरुष टीम को स्वर्ण, महिला टीम ने जीता कांस्य, विधायक रिकेश सेन ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई