'हमसफर' गिन्नी पर 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा ने लुटाया प्यार

'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कपिल ने 'हमसफर' को विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अनदेखे पल फैंस के साथ शेयर किए।

'हमसफर' गिन्नी पर 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा ने लुटाया प्यार
'हमसफर' गिन्नी पर 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा ने लुटाया प्यार

मुंबई : 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कपिल ने 'हमसफर' को विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अनदेखे पल फैंस के साथ शेयर किए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा "हैप्पी बर्थडे मेरी हमसफर।" कपिल ने कुछ खास और अनदेखी तस्वीरों की सीरीज भी शेयर की और फैंस को उसकी झलक दिखाई। तस्वीरों में कपिल और गिन्नी एक साथ बैठे कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कपल प्राइवेट जेट में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

गिन्नी और कपिल दोनों स्टाइलिश आउटफिट में काफी जंच रहे हैं। कपिल शर्मा के फैंस ने उनकी हमसफर को विश करने में देरी नहीं की और तुरंत कमेंट सेक्शन को विशेज के साथ भर दिया। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी गिन्नी को विश किया है। इस लिस्ट में एक्टर विंदू दारा सिंह का नाम भी शामिल है। सिंह ने लिखा "वाहे गुरु जी आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें, भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

राजीव ठाकुर ने कमेंट कर लिखा " आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको अच्छी सेहत और खुशियां दें।" पंजाबी अभिनेता सुखिंदर शिंदा ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं जी, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।”

इस बीच बता दें कि कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर, 2018 को पंजाब के जालंधर में शादी की थी। उनकी शादी में करीबी दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। वहीं, मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन हुआ, जिसमें पहुंचकर सितारों ने उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी।

कपिल और गिन्नी दिसंबर 2019 में बच्ची के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा है। जोड़े ने 2021 में अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का स्वागत किया।