मुख्यमंत्री धामी ने आपदा मोचन निधि से ₹130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में शीघ्रता का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून सत्र, 2024 के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन निधि के तहत राज्य के सभी जिलाधिकारियों के निवर्तन पर मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए कुल ₹130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक जिलाधिकारी को ₹10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा मोचन निधि से ₹130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में शीघ्रता का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा मोचन निधि से ₹130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में शीघ्रता का दिया निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून सत्र, 2024 के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन निधि के तहत राज्य के सभी जिलाधिकारियों के निवर्तन पर मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए कुल ₹130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक जिलाधिकारी को ₹10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस धनराशि का उपयोग आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कार्यों में किसी प्रकार का विलम्ब स्वीकार्य नहीं होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी विभागों की पुख्ता तैयारी है। हमारा उद्देश्य है कि आपदाओं के चलते आम जनमानस को कम से कम मुश्किलों का सामना करना पड़े।"

उन्होंने आगे कहा, "आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों को तत्परता के साथ संपादित किया जा रहा है। आपदा संबंधी कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मानसून सीजन में आम लोगों को बिजली, पानी, खाद्यान्न, चिकित्सा आदि से संबंधित किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।"

सरकार की इस पहल का उद्देश्य आपदाओं के दौरान और बाद में राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाना और प्रभावित लोगों की मदद करना है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि राज्य के नागरिक सुरक्षित और संरक्षित रहें।