कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी ट्रेन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की है।हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई।
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की है।
हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस, कानपुर से झांसी जा रही थी। इसी दौरान साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। बसों को मौके पर बुलाया गया है। यात्रियों को उनको गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "लोको पायलट के मुताबिक इंजन के कैटल गार्ड (सामने का हिस्सा) पर कोई पत्थर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुड़ गया।"
पुलिस फायर अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा, “ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया। ये ट्रेन वाराणसी से चलकर साबरमती जा रही थी। कानपुर में इस ट्रेन के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, वाराणसी और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19168) एक पत्थर से टकराने के बाद पटरी से उतरी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "रेलवे यात्रियों को दूसरे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है, जहां से उन्हें एक विशेष ट्रेन से आगे भेजा जाएगा।"
रेलवे के अनुसार, पटरी से उतरने के कारण सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और तीन का मार्ग बदल दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से कानपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
शशिकांत त्रिपाठी त्रिपाठी ने बताया, "यात्रियों को वापस कानपुर ले जाने के लिए कानपुर से आठ डिब्बों वाली एक मेमू ट्रेन दुर्घटना स्थल के लिए भेजी गई है, ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आगे की व्यवस्था की जा सके।"
इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353,
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015,
मिर्जापुर: 054422200097,
इटावा: 7525001249,
टूंडला: 7392959702,
अहमदाबाद: 07922113977,
बनारस सिटी: 8303994411,
गोरखपुर: 0551-2208088,
इसके अलावा झांसी रेल मंडल के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन: 0510-2440787 और 0510-2440790। उरई: 05162-252206,
बांदा: 05192-227543,
ललितपुर जंक्शन: 07897992404,